आज हम आपके लिए एक और शानदार वीडियो work from home आईडिया लेकर आए हैं। जिसे फोलो करके आप अपने घर से ही काम कर के पैसा कमा सकते हैं। और अच्छी बात यह है। इस काम को आप अपने पार्ट टाइम में करके भी पैसा कमा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं। वीडियो एडिटिंग वर्क की
आज के सोशल मीडिया के दौर में वीडियो एडिटर की डिमांड ज्यादा है। आप भी वीडियो एडिटिंग का काम करके पैसे कमा सकते हैं। और अपनी एक्स्ट्रा इनकम सोर्स बना सकते हैं। वीडियो एडिटिंग का काम सीखने में ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। आप आराम से अपने घर से ही वीडियो एडिटिंग का काम सीख सकते हैं। और दूसरों के लिए वीडियो एडिटिंग का काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आईए जानते हैं किस तरह से आप work from home वीडियो एडिटिंग का काम सिख के पैसे कमा सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग क्या है?
वीडियो एडिटिंग क्रिएटिव प्रक्रिया है। जिसमें नॉर्मल वीडियो को एक आकर्षक दृश्य में बदलना होता है। इसमें विभिन्न वीडियो क्लिप, ऑडियो, ग्राफिक्स और प्रभावो का उपयोग करके एक सहज और आकर्षक कहानी बनाई जाती है।
आमतौर पर बात करें तो एक फिल्म में बहुत सारे वीडियो के अलग-अलग विकल्प होते हैं। वीडियो एडिटिंग करके इन हिस्सों को सही क्रम में जोड़ना होता है। और अनावश्यक क्लिप को हटाता है। संगीत और ध्वनि प्रभाव जोड़ कर दृश्य प्रभाव का उपयोग करके वीडियो और अधिक आकर्षक और दिलचस्प बनाना होता है।
वीडियो एडिटिंग कहा से सीखे
वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए कई विक्लप उपलभ्ध है। आप अपनी सुविधा और अपने बजेट के हिसाब से चुन सकते है।
ऑनलाइन कोर्स और ट्युटोरियल
यूट्यूब
वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मैं यूट्यूब एक अच्छा विकल्प है। जिसमें आपको कई वीडियो मिल सकते हैं। जिस से आप यह वीडियो देख कर ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग कैसे करना है। उसके सभी प्रकार के वीडियो आपको उसमें सभी भाषाओं में मिल सकते हैं। इससे आप बेहतरीन वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं।
ऑनलाइन लर्निग प्लेटफॉर्म
आप वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए कोई भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर क्लास जोइन कर सकते हैं। और ऑनलाइन कोर्स करके आप एक अच्छी वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स आपको चार्जेबल और फ्री दोनों रूप से मिल सकते हैं।
वेबसाइट टुटोरियल
वीडियो एडिटिंग की वेबसाइट पर जाकर आप उनके ट्यूटोरियल पठ के आपको एडिटिंग कैसे करनी है। इनके बारे में इनफार्मेशन लेकर के भी आप वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं।
ऑफलाइन इंस्टीट्यूट
इंस्टिट्यूट
आप इंस्टिट्यूट जॉइन करके भी वीडियो एडिटिंग का कोर्स सीख सकते हैं। कई शहरों में ऐसे इंस्टिट्यूट है। जो आपको वीडियो एडिटिंग की पूरी जानकारी देगा। और यह कोर्स सीखने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी देगे इसके लिए आपको इंस्टिट्यूट को कुछ चार्ज देना पड़ेगा।
वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए आप कहीं आईटी इंस्टीट्यूट में भी अपना एडमिशन करवा सकते हैं। वह लोग आपको पढ़ाई के साथ वीडियो एडिटिंग का भी प्रॉपर नॉलेज देंगे। और आपका यह क्षेत्र में आगे बढ़ाने का सुझाव भी देंगे।अगर कोई लोग वीडियो एडिटिंग का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के पास जाकर आप यह काम सीख सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग के लिए आवश्यक साधन
वीडियो एडिटिंग का काम करने के लिए कुछ प्रमुख साधनों की जरूरत है। जो आपके पास हो ने चाहिए। आईए जानते हैं वह कौन-कौन से साधन है। जिससे आप वीडियो एडिटिंग का काम आसानी से कर सकते है।
लैपटॉप
वीडियो एडिटिंग का काम सीखने के लिए आपको अच्छे लैपटॉप की आवश्यकता रहेगी। जिसमें अच्छी रैम, ग्रैफिक्स कार्ड, SSD स्ट्रोज, प्रोसेसर जैसी सब चीजे होनी चाहिए। यह काम सीखने के लिए आपको लैपटॉप चलाने का नॉलेज होना चाहिए। आईए जानते हैं वीडियो एडिटिंग का काम करने के लिए आपके लैपटॉप में कौन-कौन सी खूबियां होनी चाहिए। जिससे आप आसानी से वीडियो एडिटिंग का काम कर सके।
RAM
वीडियो एडिटिंग का काम करने के लिए आपका लैपटॉप में 16GB ram होना जरूरी है। जिससे आपका लैपटॉप ठीक से कम कर सके। अगर 32GB रैम वाला लैपटॉप है तो अच्छी बात है के आपके लैपटॉप में बहुत आसानी से काम किया जा सकता है।
ग्राफिक्स कार्ड
ग्राफिक कार्ड की बात करे तो NVIDIA GeForce RTX का ग्रैफिक्स कार्ड आपके लिए अच्छा रहेगा। जब आप 3D और 4K वीडियो एडिटिंग कर रहे हो तब आपको यह ग्राफिक्स कार्ड अच्छा परफॉर्मेंस देगा। इसके अलावा AMD Radeon ग्राफिक कार्ड के साथ भी कम चलाया जा सकता है।
SSD
लैपटॉप में SSD की बात करे तो आपको कम से कम 512GB का SSD स्टोरेज होना जरूरी है। अगर इससे ज्यादा SSD है तो आपके काम और भी आसानी रहेगी। आपका लैपटॉप स्मूथली काम करेगा और सभी फाइल जल्दी से ओपन होगी।
प्रोसेसर
अगर आपको वीडियो एडिटिंग का काम करना है। तो आपके लैपटॉप में य i5 या i7 प्रोसेसर होना जरूरी है। तभी आपके लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग का सॉफ्टवेयर ठीक से काम करेगा। इसके अलावा AMD Ryzen प्रोसेसर से भी काम चलेगा।
अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। आजकल वीडियो एडिटिंग के सभी सॉफ्टवेयर इंटरनेट के माध्यम से काम कर रहे हैं। आपको यह सुनिश्चित करना होगा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स ठीक से काम कर सके ऐसा इंटरनेट कनेक्शन आपके पास होना जरूरी है।
वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर
वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है। जिसका उपयोग वीडियो बनाने के लिए किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर की मदद से आप वीडियो को काटने,जोड़ने और उसको एक साथ जोड़के पूरा वीडियो बना सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर का उपयोग करके आप अच्छा और बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं।
आजकल यह आधुनिक सॉफ्टवेयर वीडियो के अंदर हर तरह के प्रभाव को डाल कर एक आकर्षक वीडियो बना सकता है। वीडियो एडिटर के सॉफ्टवेयर की बात करे तो Adobe Premiere Pro ,DaVinci Resolve,Final Cut Pro,iMovie,Windows Movie Maker,Shotcut यह सभी सॉफ्टवेयर वीडियो एडिटिंग के लिए एक अच्छा विकल्प है।
वीडियो एडिटिंग का काम कहां से ठूठे
वीडियो एडिटिंग का काम आजकल कहीं जगह हो पर उपलब्ध है। डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण इस क्षेत्र में काफी मांग है।
ऑनलाइन पोर्टल
ऑनलाइन पोर्टल जैसे की indeed,Naukri,Linkedin जैसे पोर्टल पर आप जाकर यह काम खोज सकते हैं। यह पोर्टल के माध्यम से आप अच्छी नौकरी ऑनलाइन ढूंढ सकते हैं। और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
सोशल मीडिया
आप वीडियो एडिटिंग का काम खोजने के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग कर सकते हैं। जैसे की फेसबुक,इंस्टाग्राम,लिंकडइन जैसे प्लेटफार्म पर जाकर यह काम आप ढूंढ सकते हैं।
ऑनलाइन वेबसाइट
वीडियो एडिटिंग की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर भी आप काम ढूंढ सकते हैं। और वीडियो एडिटिंग के बारे में और उसके काम के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
आज के ब्लॉक में हमने आपको वीडियो एडिटिंग का काम आप कैसे सीख सकते हैं। और घर बैठ कर work from home काम करके पैसे केसे कमा सकते हैं। उसके बारे में बताएगे। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो हम से जुड़े रहिए। आगे भी हम आपके लिए work from home पैसे कमाने के नए-नए आईडिया लेकर आते रहेंगे।
FAQ
वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
वीडियो एडिटर फ्रीलांसिंग,यूट्यूब,सोशल मीडिया,विज्ञापन,टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग सीखने में कितना समय लगता है?
यह आपके काम के प्रति अभ्यास और समर्पण पर निर्भर करता है। शुरुआत में बेसिक सिखने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं। लेकिन एडवांस लेवल तक जाने के लिए और अच्छा अनुभव पाने के लिए कुछ महीने या साल भी लग सकता है।
वीडियो एडिटिंग में करियर कैसे बनाएं?
वीडियो एडिटिंग कोर्स करें उस काम की अच्छी प्रैक्टिस करें,और आप अपने काम का एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाए,और उस पोर्टफोलियो को दूसरे लोगों के साथ शेयर करें। और अच्छी नेटवर्किंग कर के जोब की तलाश करें इस तरह से आप वीडियो एडिटिंग में कैरियर बना सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग में कितनी कमाई हो सकती है?
वीडियो एडिटिंग में कमाई अनुभव,आपके कौशल्य, और आपके प्रोजेक्ट के प्रकार पर निर्भर करती है। यह काम में शुरुआत में कमाई थोड़ी कम रहती है। लेकिन आगे जाकर आपके अनुभव के तौर पर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- work from home ग्राफिक डिजाइनिंग का काम कहां से सीखे और कैसे पैसे कमाए आया जानते है।
- Affiliate Marketing का काम work from home कर के कमाए मोटा पैसा – कहासे सीखे और कैसे पैसे कमाए।
- टाइपिंग वर्क का काम Work From Home कर के पैसे कामय – पार्ट टाइम में काम कर के कमाए पैसा
- अमेजॉन पर घर बैठे काम कैसे करे -How To Work From Amazon From Home